किसान आंदोलन में पकड़े गए लड़के की कहानी 180 डिग्री घूम गई।

 दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब 2 महीने से किसान आंदोलन चल रहा है कृषि कानूनों के विरोध में 22 जनवरी की रात को यहां पर किसान नेताओं ने मीटिंग की और एक युवक को मीडिया के सामने लाया बताया गया कि इस युवक को 4 किसान नेताओं को गोली मारने और आंदोलन में हिंसा फैलाने के लिए भेजा गया था लेकिन बाद में पकड़ा गया यह बात किसान नेताओं ने बताई फिर युवक ने भी यही बताया इस पर सोनीपत पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक ने जो कुछ भी कहा वह डर के मारे कहा था सोनीपत पुलिस के एसपी पी रंधावा ने बताया कि योगेश रावत जिसकी 21 वर्ष उम्र है और यह जीवन नगर सोनीपत का रहने वाला है कोविड-19 दौरान इसको काम से निकाल दिया गया तब से यह अनइंप्लॉयड पूछता से यह है सामने आया कि उस टाइम किसान वॉलिंटियर थे उनके साथ इसकी बहस हुई उन्होंने एलिगेशन लगाया कि यह है लड़कियों को छेड़ रहा है जिसके ऊपर इनकी आपस में बहस हुई और उसी के अंतर्गत स्कोर वहां से किसी कैंप के अंदर लेकर जाया गया और वहां पर फिर इस का कहना है कि मेरे साथ मारपीट की गई और बाकी इसके हमने जब जैसी हमें है दूर हुआ था तो हमने इसका मेडिकल होगा ना इसका करवाया जिसमें डॉक्टर साहब ने उसको कुछ निशान बॉडी के ऊपर पड़े हुए हैं खासतौर पर इसके पेट के ऊपर नील पढ़े हुए हैं इस का कहना है कि कुछ लोगों ने इसके साथ मारपीट की जिसके डर के कारण इसने मीडिया के सामने इस प्रकार के बयान दिए

https://www.apnamistri.in/2020/12/what-is-ammeter-and-its-functionetc2020.html?m=1

आरोपी युवक ने भी कहा था कि एसएसओ प्रदीप उसे ट्रेनिंग देते थे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था जो हमें सिखाता है वह प्रदीप सिंह है राई थाने का एसएचओ है वह हमने कभी उसे देखा नहीं है जब भी हमसे मिलने आता था चेहरा कवर करके आता था हम ने उसका भेज देखा थासोनीपत एसपी ने कहा एक आरोप यह भी था कि कोई राय एसएचओ प्रदीप है जिसने उसकी टॉकिंग कर रखी है तो हमारे पास ना ही कोई प्रदीप नाम का इंस्पेक्टर जिले के अंदर है और ना ही कोई मुलाजिम थाने के अंदर है एक आरोप यह भी था कि युवक के पास किसी लैंडलाइन नंबर से कॉल आती थी उसके भी हमने डिटेल निकाली हैं ऐसा कोई भी सबूत नहीं हैhttps://www.apnamistri.in/2020/11/solar-panel-working-principle-new.html

इससे पहले भी इंडिया टुडे ने राई थाने के एस एच ओ की पड़ताल की थी उन्होंने पाया कि राई थाने में प्रदीप नाम का कोई ऐसा क्यों नहीं है राई थाने के एसएचओ विवेक मलिक हैं जो करीब 7 महीने से यहां पर तैनात हैं सोनीपत एसपी ने इस बात को भी नकारा कि आरोपी युवक 10 जनवरी को करनाल में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की रैली में भी मौजूद था। This khabar reference the lallantop