Solar panel working principle new update 2020


Home solar panel :-
Home solar panels को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि सोलर पैनल क्या होता है आइए अब समझते हैं इन सोलर पैनल क्या है


सोलर पैनल :- सोलर सेल से चलने वाले पावर प्लांट में तीन प्रकार के उपकरण होते हैं :-
1. Solar cell
2.Inverter
3.Transfarmer

1. Solar cell :-
Solar cell में हम तीन बातों को जानेंगे :-
1. Cost per watt
2.Efficiency
3. Life span

Cost :-
यह तकनीक हमारे पास 1980 में आई थी उस समय इसकी cost 1.09$ per watt थी.
लेकिन यह घटते घटते 2015 में 0.42$ हो गई धीरे-धीरे यह सरकार के प्रयासों के द्वारा और भी नीचे आता चला जाएगा.

Efficiency :-
Efficiency के अंदर हमारा सीधा प्रभाव यह पड़ेगा कि हमें कितना जमीन खरीदना है इसमें एक हेक्टेयर( 100 मीटर *100 मीटर) मैं 1 मेगा वाट बिजली हम उत्पन्न कर सकते हैं यदि हमारे पास जमीन सस्ती है तो हम सस्ता Efficiency Pannel ले सकते हैं, यदि जमीन में ही है तथा कम मात्रा में उपलब्ध है तो हमें बढ़िया क्वालिटी का सोलर पैनल लेना पड़ेगा जिससे कम जगह में अधिक बिजली उत्पन्न की जा सके.

Life Span :-
सोलर पैनल लगाते समय हमें यह ध्यान रखना पड़ता है कि इसकाइसका life Span कितना है. आमतौर पर देखा गया है कि प्रतिवर्ष 1% यह घटता चला जाता है लेकिन वर्तमान में अनेक कंपनियां ऐसी हैं जो 25 वर्षों की गारंटी देती है.

Inverter or transfarmer :-


सोलर पैनल में इनवर्टर Pure Sine wave होना चाहिए.
तथा ट्रांसफार्मर stepup Transfarmer होना चाहिए.सोलर पैनल को समझने के बाद हम बात करेंगे Solar Farm for Home की :-
जिस प्रकार सोलर पैनल में हमने सबसे पहले जमीन की बात की थी उसी तरहSolar Farm for Home मैं हम सबसे पहले घर के छत की बात करेंगे.

सोलर पैनल लगाने से पहले हमें यह जानना होगा कि हमारी छत प्रयोग के लायक है या नहीं है.
हमें सच में यह देखना है कि छत पर किसी पेड़ पौधे या किसी इमारत की परछाई कितनी मात्रा में आती है , सुबह कितनी देर में सूर्य का प्रकाश छत पर पहुंचता है. कहने का अभिप्राय यह है कि छत पर परछाई कम से कम होनी चाहिए और सूर्य का प्रकाश अधिकतम मात्रा में मिलना चाहिए.

दूसरा हमें यह देखना है कि हमारा बिजली बिल कितना आता है यदि हमारा बिजली बिल दो हजार से ज्यादा आता है तो Solar Farm हमारे लिए बहुत उपयुक्त होता है  अब हमें यह नीचे करना है कि हमें कितने साइज का सोलर पैनल चाहिए
इसको जानने के लिए हम समझते हैं की यूनिट क्या होती है :-
यदि 1 किलो वाट बिजली का प्रयोग हम 1 घंटे तक करते हैं तो हमारी एक यूनिट खर्च होती है.
इसके तहत हम यह अनुमान लगाते हैं कि हमारा महीने में कितना यूनिट खर्च हो जाता है.जितना यूनिट खर्च होता है उसके हिसाब से हम सोलर पैनल के साइज को तय करते हैं.
यह पैनल 1 वर्ग मीटर जगह में 100 वाट बिजली देता है.
2 वर्ग फीट की जगह में 1 किलो वाट प्रति घंटा की दर से बिजली का उत्पादन करेगा.

अब हम बात करते हैं इनवर्टर की :-
सोलर पैनल में मुख्यत Grid Tie Inverter का प्रयोग किया जाता है
Grid Tie Inverter के लिए आवश्यक है कि घर में Bi directional meter होना चाहिए.

अब हम पैनल की Cost की बात करतेSolar panel working हैं :-
Cost प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग हो सकता है इसकी कोई निश्चित वैल्यू नहीं है.
यदि कोई सब्सिडी या अन्य सहायता ने मिले तो इसका cost अधिकतम 100000 प्रति किलोवाट तक पहुंच सकता है.

यदि केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा इस पर कोई सब्सिडी दी जाती है तो इसकी cost बहुत कम हो जाती है.
अब हम पैनल की Life की बात करते हैं :-
इसकी Life मुख्यतः 25 वर्ष होती है.

सौर ऊर्जा के फायदे और नुकसान :-

1. इसका पहला फायदा यह है कि इससे प्रदूषण में बहुत कमी आती है
2. दूसरा फायदा यह है कि सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा कभी न समाप्त होने वाली ऊर्जा है जबकि अन्य ऊर्जा के स्रोत जैसे कोयला पेट्रोलियम आदि इनकी निश्चित मात्रा है वह निश्चित समय के पश्चात यह समाप्त हो जाएंगे आते हैं सौर ऊर्जा के प्रयोग से परंपरागत ऊर्जा स्त्रोत की खपत में कमी की जा सकती है.
3. दूसरा फायदा यह है कि सरकार के नियमानुसार जितनी बिजली हम सौर ऊर्जा से उत्पन्न करते हैं उतनी बिजली का प्रयोग हम घर में करते हैं तो उतनी यूनिट का बिल बिजली बिल में कम हो जाता है.

सौर ऊर्जा के नुकसान :-
1. इससे रात के समय उपरांत उत्पन्न नहीं कर सकते
2. दिन के समय खराब मौसम होने पर से सूर्य की अनुपस्थिति में ऊर्जा का उत्पादन संभव नहीं है.
3. सौर ऊर्जा को संचित करने के लिए इनवर्टर तथा बैटरी की आवश्यकता होती है जो कि बहुत महंगे होते हैं.
4. सौर ऊर्जा पैनल को स्थापित करने के लिए काफी जगह की आवश्यकता होती है यह जगह कई वर्षों तक अच्छादित रहती है जिस कारण अन्य उद्देश्यों के लिए इस जगह का उपयोग नहीं किया जा सकता.

 

Solar panel working principle new update 2020


How to work oil temperature indicator 2020


How does work REF relay it’s working principle 2020


thank for visit website <back to home>

3 Comments

  1. Hello bro can u need dofollow backlink in sarkari-results.org.in site. If you need contact us my email or website

    ReplyDelete
  2. https://www.apnamistri.in/wp-admin/exchange dofollow backlink

    ReplyDelete