
Which Freeze is best :-
यदि आप चाहते हैं कि आप अपने घर के लिए रेफ्रिजरेटर खरीदे और आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा रेफ्रिजरेटर खरीदें तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा रेफ्रिजरेटर अच्छा होता है
रेफ्रिजरेटर दो प्रकार का होता है :-
1 सिंगल डोर
2. डबल डोर
* रेफ्रिजरेटर खरीदते समय हमें सबसे पहले निर्णय लेना होता है कि हम सिंगल डोर वाला ले या डबल डोर वाला
यदि आपके परिवार में दो या 4 सदस्य हैं तो आपको सिंगल डोर वाला फ्रिज लेना चाहिए.
यदि आपका परिवार और संयुक्त परिवार है और घर में सदस्यों की संख्या 8 से 10 के बीच में है तो आप डबल डोर फ्रिज ले सकते हैं.
क्योंकि स्टोरेज की क्षमता डबल डोर फ्रीज में अधिक होती है.
फ्रीज का साइज इस बात पर भी निर्भर करता है कि परिवार में कितने सदस्य शाकाहारी हैं तथा कितने सदस्य नॉनवेज खाते हैं
यदि घर में सदस्य नॉनवेज का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो डबल डोर की आवश्यकता महसूस होगी क्योंकि डबल डोर के अंदर सामान रखने की क्षमता तथा कोल्ड स्टोरेज की क्षमता दोनों ही अधिक होती हैं.
अब हम बात करते हैं डबल डोर फ्रिज की:-
डबल डोर फ्रिज दो प्रकार का होता है :-
1. बॉटम फ्रीज़र :-
यदि आपके घर में ज्यादा बुजुर्ग नहीं हो तो ही वोटर फ्रीजर को खरीदें क्योंकि बॉटम फ्रीज़र में डोर बहुत नीचे होता है जिससे बुजुर्गों को खोलने में परेशानी होती है.
2. टॉप फ्रिज :-
इसमें दोनों डोर टॉप पर होते हैं जिसको सभी सदस्य आसानी से ओपन कर सकते हैं.
अब बात करते हैं कि इनवर्टर कंप्रेसिव रेफ्रिजरेटर ले या नहीं ले.
इस बात का निर्णय लेने में समय यह ध्यान रखना होगा कि किस फ्रिज के अंदर बिजली की खपत कितनी होगी फ्रिज को खरीदते समय फ्रिज पर स्टार रेटिंग दी गई होती है जो इस बात को दर्शाती है कि फ्रिज कितनी मात्रा में बिजली की खपत करेगा जानी जितनी मात्रा में स्टार् होंगे बिजली की खपत उतनी ही ज्यादा होगी.
इसी बिजली की खपत को आधार भरते हुए यह भी निर्णय लेना होगा कि इनवर्टर कंप्रेसिव रेफ्रिजरेटर लेना चाहिए या नहीं
यदि घर में बिजली कब आती है तथा वह फ्रिज में रखे सामान को ठंडा नहीं कर पाती तो हमें इनवर्टर कंप्रेसिव फ्रिज लेना चाहिए यदि बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होती है जैसा कि शहरों में होता है तो हमें इनवर्टर कंप्रेसिव रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता कब महसूस होती है.
3. एंटीबैक्टीरियल गैस कोट :-
फ्रीज में गैस को कम या ज्यादा करने वाला एक्टिव बैक्टीरियल गैस किट वाला गैस किट लेना चाहिए जिस से खाद्य पदार्थ तरोताजा बने रहे
इम्यूनिटी कंट्रोलर से फ्रीज में नमी नहीं आती.
4. वोल्टेज स्टेबलाइजर :-
आमतौर पर देखा जाता है कि हम दोनों में फ्री ले आते हैं तथा उसके ऊपर हमें अलग से वोल्टेज स्टेबलाइजर लगाना पड़ता है जिससे बिजली की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है.
आजकल तकनीक के इस युग में ऐसे फ्रीज जाने लगे हैं जिसमें वोल्टेज स्टेबलाइजर पहले से ही लगा होता है.
तो हमें फ्रीज खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम ऐसा फ्रिज खरीदें जिसके अंदर वोल्टेज स्टेबलाइजर पहले से ही लगा हो क्योंकि फ्रिज के अंदर लगा वोल्टेज स्टेबलाइजर उस उस फ्रिज की बिजली की खपत की मात्रा के हिसाब से लगाया जाता है.
5. ब्रांड :-
सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि हमें किस ब्रांड या कंपनी का फ्रिज लेना चाहिए.
जब हम फ्रिज लेने के लिए दुकान पर जाते हैं तो वहां पर अलग-अलग कंपनियों के फ्रिज रखे होते हैं जैसे कि पैनासोनिक एल जी आदि कंपनियों के.
हमें फ्रिज खरीदने से पहले एक फ्रिज की तुलना चार से पांच कंपनियों के बैंड से करनी चाहिए जिस कंपनी का ब्रांड हमें हमारे घर के लिए उपयुक्त लगे उसी ब्रांड का चयन करना चाहिए.
6. कलर और डिजाइन :-
आमतौर पर यह देखा जाता है कि हम इस उलझन में रहते हैं कि हमें कौन सा कलर का फ्रिज खरीदना चाहिए. यह निर्णय लेते समय हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि जहां पर हमें उस फ्रीज रखना है उस जगह पर इस प्रकार का कलर मैच करता है. हमें फ्रिज खरीदते समय कलर मैचिंग को ध्यान में रखना चाहिए ताकि घर के अंदर कलर कम्युनिकेशन बना रहे और जिससे फ्रीज सुंदर भी लगे
कुछ रेफ्रिजरेटर और उनके प्राइस इस प्रकार है :-
1. Samsung Rs.
RR20T182XU8 14990
192 L 4 Star
Inverter Direct
Cool Single Door
Refrigerator
2.Samsung Rs 14700
RR 2 0T1Z2YU2
192 L 3 Star
Inverter Direct
Cool Single Door
3.Samsung Rs 13990
RR20T172YS8
192 L 3 Star
Inverter Direct
Cool Single Door
Refrigerator
1 Comments
Refrigerator service in dubai
ReplyDeletehttps://www.hometech.ae/service/refrigerator-service/
UAEs Authorized Major brand Refrigerator Service in Dubai, On-Demand experienced professionals for refrigerator service in Dubai.
1632826632654-9